उत्तराखण्ड
जिला चिकित्सालय कोटेश्वर में कैंटीन कर्मचारी ने क़ी महिला से छेड़छाड़।
–संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: श्री शंकराचार्य राजकीय माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में संचालित कैंटीन में भोजन बनाने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति पर कैंटीन में ही कार्यरत महिला के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर अस्पताल प्रशासन ने कैंटीन संचालक से तत्काल आरोपी कर्मचारी को हटाने के निर्देश दिए हैं।
श्री शंकराचार्य राजकीय माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला कैंटीन में काम करने वाले एक नेपाली मूल के कर्मचारी पर उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सालय अधीक्षक ने कैंटीन संचालक को पत्र भेजकर उक्त कर्मचारी को तत्काल कैंटीन से हटाने के निर्देश दिए हैं साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उक्त कर्मचारी को नहीं हटाया गया तो नियम अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव गैरोला ने बताया कि कैंटीन संचालक को दिए निर्देश में कहा है कि चिकित्सालय की कैंटीन में कार्यरत महिला कार्मिक ने नेपाली मूल के कार्मिक पर बदसूलकी एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये प्रकरण का वीडियो वायरल हुआ है। इससे चिकित्सालय प्रशासन की छवि धूमिल हुई है, चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से उक्त कार्मिक को संचालित कैटीन से हटाकर उनके स्थान पर नये प्रतिस्थानी की व्यवस्था निविदा शर्तों के अनुरूप करना सुनिश्चित करें, ताकि चिकित्सालय प्रबन्धन को जनाकोश का सामना न करना पड़े और रोगियों को समुचित भोजन की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। यदि आपके द्वारा तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो निविदा शर्तों के अनुसार आपके निविदा को तत्कालिक प्रभाव से निरस्त करते हुये आपके विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।