उत्तराखण्ड
कलियर इमलीरोड पर कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल।
संवादसूत्र रुड़की: कलियर-इमलीखेड़ा मार्ग पर दूध से भरी मैक्स एवं मारूति कार की टक्कर में आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में राजकीय इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। घायलों को पहले रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सुबह के समय एक मारूति कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी जबकि दूध से भरी मैक्स गाड़ी हरिक्षर की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों वाहन इमलीखेड़ा-कलियर मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप पहुंचे तो आमने-सामने की भिडंत हो गई। वाहनों के आपस में टकराने के साथ ही यहां पर जाम लग गया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार चालक हिमांशु शर्मा, अध्यापिका रीना देवी, रेनू खंडूरी, और रचना कुंडू घायल हो गई। सभी को राजकीय इंटर कालेज खेड़ी शिकोहपुर पहुंचना था। इसके अलावा मैक्स का चालक अब्दुल करीम भी घायल हो गया है। कुछ और व्यक्तियों को भी चोट आई है। घायलों की चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दो की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के स्वजन एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन तेज गति में थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। छानबीन जारी है।

