उत्तराखण्ड
नरभक्षी गुलदार हुआ कैद, मासूम को बनाया था निवाला।
कोटद्वार : नगर पालिका दुगड्डा से सटे ग्राम गोदी में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो रही है। 10 अप्रैल की शाम करीब 7:00 बजे गुलदार ने गांव के समीप एक मासूम को निवाला बना दिया था। ग्राम गोदी बड़ी निवासी चंद्र मोहन डबराल की साढे तीन वर्षीय पुत्री माही शनिवार शाम करीब 7:00 बजे अपनी दादी वह अन्य ग्रामीणों के साथ खेत से घर की ओर आ रही थी। माही दादी से आगे बच्चों के साथ चल रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगा कर बैठे गुलदार ने माही पर झपट्टा मार दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए झाड़ियों की ओर पत्थर फेंकने शुरू किए, जिसके बाद गुलदार माही को मौके पर छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
घटना के बाद वन विभाग ने गांव में दो स्थानों पर पिंजरे लगा दिए थे। लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के रेंज अधिकारी किशोर नौटियाल ने बताया कि गांव के समीप लगाए गए पिंजरे में गुरुवार तड़के एक गुलदार कैद हुआ है। यह भी बताना जरूरी है कि 11 मार्च को गुलदार ने दुगड्डा नगर से सटे ग्राम सरड़ा में भी एक बच्चे पर हमला किया था जिससे हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।