उत्तराखण्ड
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड में महिला स्वास्थ्य कर्मियों (एएनएम) को पिछले दो माह से वेतन ही नहीं मिला है। जिससे क्षुब्ध महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। वहीं, प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन किया।
मातृ शिशु परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूड़ा ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। इसका कारण बजट न होना बताया गया है। जबकि स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं। उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण का सारा कार्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया है और अभी भी कर रही हैैं। इसके बावजूद महिला स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन से वंचित किया जा रहा है। बिना वेतन कार्य कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मियों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। महंगाई के इस दौर में घर चला पाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण महिला स्वास्थ्य कर्मियों में अत्याधिक रोष व्याप्त है।