उत्तराखण्ड
लालकुआं रेलवे स्टेशन का मुख्य पार्सल अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/लालकुआं : सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गुरुवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य पार्सल अधिकारी राजेंद्र तोमर को सात हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। करीब नौ घंटे की छानबीन एवं पूछताछ के बाद टीम उसे लेकर देहरादून रवाना हो गई। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बरेली निवासी व्यापारी राजेश पासवान ने सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजेंद्र तोमर ट्रेन से माल की बुकिंग, समय पर माल की डिलीवरी एवं समय पर माल लोड करने के लिए रिश्वत मांगते हैं। गत सात दिसंबर को हावड़ा के लिए माल बुक किया, जिसके एवज में तोमर ने तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इससे पूर्व में भी उन्होंने चार हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे थे। सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की पूरी बात व्यापारी ने मोबाइल में रिकार्ड भी कर ली। इसी शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर सुनिल कुमार लखेड़ा के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक कार्यालय में ट्रैप लगाकर राजेंद्र तोमर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।