उत्तराखण्ड
प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने का सिलसिला शुरू।
संवादसूत्र देहरादून: नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड के प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की राज्यस्तरीय गतिविधियों की समीक्षा की इसके साथ ही प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए 2 महीने के भीतर कोर्स का खाका तैयार करने को कहा है।
सचिवालय में हुई बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित कई शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के अधिकारी भी शामिल रहे। जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की कक्षा के लिए नया फार्मूला तय किया गया। जिसमें 5 साल की अवधि का पहला चरण प्री प्राइमरी की तीन कक्षाओं के साथ पहली व दूसरी कक्षा का होगा।
दूसरा और तीसरा चरण 3 साल का होगा, इसमें तीसरी और चौथी और पांचवी कक्षा का एक वर्ग होगा। जबकि दूसरा वर्ग छठी और आठवीं कक्षा तक का होगा अंतिम 4 साल का चरण नौवीं से 12वीं कक्षा के बीच रखा गया है।