उत्तराखण्ड
पहाड़ की बेटी बनी मार्केटिंग इंस्पेक्टर,लोअर पीसीएस परीक्षा की उत्तीर्ण।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के चौण्ड गाँव की अक्षिता भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी। इस बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल अगस्त्यमुनि से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटरमीडिएट और पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से एमएससी (जेआरएफ) करते समय नेट क्वालीफाई भी किया है।
उन्होंने अपने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है। अक्षिता की मां उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं और पिता नीलकंठ भट्ट देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार है। मूल रूप से चौंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट के दादाजी चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे।