उत्तराखण्ड
नदी से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
संवादसूत्र देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित गांव शेरा में नदी से 20 साल के युवक का शव मिला है। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान परवीन भंडारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार परवीन ड्राइवर का काम करता था। पोस्टमार्टम के किए शव को कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, जिसके बाद हत्या के कारणों का पता लग सकेगा।

