उत्तराखण्ड
कार एक्सीडेंट में माँ-पुत्र सहित चालक की मौत,बहू गंभीर।

संवादसूत्र देहरादून/लोहाघाट (चम्पावत): पाटी-देवीधुरा मोटर मार्ग पर गर्सलेख के समीप एक कार गुरुवार की देर रात करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार मां-पुत्र व चालक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बहु का उपचार चल रहा है। परिवार हरिद्वार से श्राद्ध कर लौट रहा था।
ग्राम लड़ा ब्लाक पाटी, लोहाघाट निवासी 48 वर्षीय प्रदीप गहतोड़ी उनकी माता 65 वर्षीय देवकी देवी व कार चालक 53 वर्षीय बसंत गहतोड़ी हाल निवासी खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला। तीनों का पोस्टमार्टम पाटी पीएचसी में ही कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया बुधवार को ही प्रदीप मां व पत्नी को लेकर हरिद्वार गए थे। पिता बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के बाद सभी घर लौट रहे थे। प्रदीप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद तैनात है। प्रदीप के तीन बच्चे है।वाहन चालक बसंत भी मूल रूप से लड़ा गांव के ही थे।

