उत्तराखण्ड
भालू के हमले से घायल बुजुर्ग महिला की मौत।
संवादसूत्र देहरादून/ गोपेश्वर: तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत ग्राम नौली मे भालू के हमले से घायल 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।
बताया गया कि मथनी देवी पत्नी स्व. देवी प्रसाद खंडूरी गुरुवार को दीपावली की पूजा के लिए घर के पास खेतों में सुबह फूल व सब्जी लेने के लिए गई थी। बताया गया कि खेत के पास झाड़ियों में मौजूद भालू ने महिला पर हमला कर बुरी तरह से नोच कर घायल कर दिया । बताया गया कि बुजुर्ग महिला के सिर, बदन , सहित अन्य जगहों पर भालू के नोचने से गहरे जख्म हुए , जिससे खून बहने से मौके पर ही बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, नौली गांव के निवासी उमेश खंडूरी ने बताया कि जब बुजुर्ग घर नहीं पहुंची तो स्वजनों ने मौके फर तलाश की तो घटना की जानकारी मिली। बताया कि तक महिला की मौत चुकी थी ।घटना प्रातः सात बजे की है ।
घटना की सूचना के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । राजस्व उप निरीक्षक नीरज पुरोहित ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया । भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं।