उत्तराखण्ड
संदिग्ध हालत में ब्यक्ति की मौत,मुकदमा दर्ज।
संवादसूत्र देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में 11 दिन पहले संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद अब हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मनोहर सिंह निवासी मोहल्ला कस्सावान कस्बा मंडावर जिला बिजनौर यूपी ने बताया कि उसका बड़ा भाई छोटू पत्नी व शीतल और तीन बच्चों के साथ लंबे समय से देहरादून में रहा रहा था। छोटू का धनांजय कुमार गौतम निवासी लिलारी भरोली, जिला मऊ, ब्लाक कोशागंज, तहसील मऊ, थाना कोशागंज यूपी से झगड़ा हो गया था।
धनांजय ने छोटू और उसकी पत्नी शीतल को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जून को उसकी मां ने छोटू को सुबह लगभग 11 बजे फोन किया कि कहां हो, तो छोटू ने फोन पर बताया कि वह धनांजय कुमार गौतम के साथ हूं। इसके बाद छोटू की पत्नी शीतल जोकि अपने तीन बच्चों के साथ वासुदेव मंदिर हनोल गई हुई थी, ने भी लगभग साढ़े 11 बजे छोटू को फोन किया तो छोटू ने भी अपनी पत्नी को यही बताया कि वह धनांजय कुमार गौतम के साथ है।
शाम को शीतल ने अपने पति छोटू को फिर फोन किया लेकिन फोन की घंटी बजने के कुछ देर बाद उसका फोन स्वीच आफ हो गया। वह पूरी रात परेशान रही और अगले दिन 15 जून को देहरादून पहुंच गई। देहरादून पहुंचते ही शीतल धनांजय कुमार गौतम के कमरे में जोकि पटेलनगर काली माता मंदिर के निकट है, पहुंची तो वहां छोटू बेसुध पड़ा था। उसके शरीर पर जले हुए के निशान थे व धनांजय कुमार गौतम भी वहीं मौजूद था। छोटू को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । शिकायतकर्ता का आरोप है कि छोटू की हत्या धनांजय कुमार गौतम ने की है, क्योंकि उसका छोटू के साथ झगडा हो चुका था और उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया मृतक के भाई की तहरीर बपर मुकदमा दर्ज किया गया।