उत्तराखण्ड
मोबाइल पर गेम खेलते हुए तीसरी मंजिल से गिरकर किशोर की मौत।
संवादसूत्र रुड़की: शहर के बीटी गंज इलाके में मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक किशोर तीसरी मंजिल से गिर पड़ा। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के पास ललित बजाज का आवास है। ललित बाजार का बेटा सलज बजाज (15) शनिवार की रात करीब पौने 12 बजे मोबाइल पर गेम खेल रहा था। मकान की तीसरी मंजिल पर गेम खेलते खेलते किशोर अचानक ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। किशोर के सड़क पर गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई ।हादसे में किशोर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होते देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े ।इसी बीच स्वजन भी जानकारी मिलने पर मोके पर पहुचे। आनन-फानन में किशोर को सिविल अस्पताल ले जाया गया । जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल पर गेम खेलते हुए किशोर के नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है।

