उत्तराखण्ड
बारात की बस गिरी,महिला की मौत।
सँवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार : प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर के समीप बारात की बस खड्ड में गिर गई। दुर्घटना में एक महिला बाराती की मौत की सूचना है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से नैनीडांडा प्रखंड के ग्राम नलाई तल्ली में गुरूवार शाम बारात पहुंची थी। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी। इस बीच ग्राम शंकरपुर से कीब तीन किमी. आगे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। सूचना मिलते ही नैनीडांडा स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के साथ ही धुमाकोट थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। दुर्घटना में दुल्हे की बुआ की मौत हो गई। घायलों को खड्ड से बाहर निकाला जा रहा है।