उत्तराखण्ड
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
सँवादसूत्र देहरादून: सहस्त्रधारा रोड गुजराडा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके स्वजनों ने खूब हंगामा किया। देर रात मृतक के स्वजन राजपुर थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। 20 वर्षीय अनुज निवासी नई बस्ती नालापानी को उसके स्वजनों ने 8-10 दिन पहले नशा छोड़ने के लिए गुजराड़ा स्थित न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। गुरुवार रात को नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने अनुज के स्वजनों को फोन कर सूचित किया कि अनुज की अचानक तबीयत खराब हो गई है। अनुज को लेकर वह कोरोनेशन अस्पताल जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच अस्पताल पहुंचे मृतक के स्वजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ पर अनुज से मारपीट करने और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और करीब एक घन्टा हंगामा काटा। इसके बाद डालनवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को रायपुर थाना लेकर पहुंची। यहां पता लगा कि नशा मुक्ति केंद्र का क्षेत्र राजपुर थाने में पड़ता है ऐसे में मृतक के स्वजन देर रात राजपुर थाना पहुंचे और तहरीर दी। राजपुर थाना के थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।