Uncategorized
जल्द फैसला होगा सीबीएससी की तरह 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी।
हो सकती हैं 12वीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं रद्द
संवाद सूत्र देहरादून: केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड के 12वी की परीक्षा रद्द कर दी है माना जा रहा है कि अब तमाम छात्र छात्राओं को को 9, 10 और 11 वी क्लास में उनके द्वारा दिया गया परफॉर्मेंस के आधार पर पास कर दिया जाएगा, वही जिन्हें आपत्ति होगी उन्हें कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद अंक सुधारने के लिए परीक्षा देने का भी विकल्प होगा ऐसा ही फार्मूला CBSE 10 वी की परीक्षा में भी अप्लाई करने जा रही है , साफ है देश के इतने बड़े बौर्ड के परीक्षा रद्द करने के बाद अब राज्यो का क्या होगा क्या वो अपने बोर्ड की परीक्षा रद्द करेंगे हालांकि चाहे किसी राज्य सरकार में कांग्रेस की सरकार है या फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सभी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे ऐसे में इनके राज्यो में तो परीक्षा रद्द होगी ही क्योंकि आलाकमान का निर्देश है वही बच्चों की सेहत की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए है ,बच्चों की सेहत को लेकर चिंता जताई जा रही थी कि 18 वर्ष के कम वालो के लिए के लिए क्या उससे ऊपर वालो के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध नही है , वैसे भी देश की बड़ी संख्या में में बच्चो को वैक्सीन इसलिए भी नही लग सकती क्योंकि अभी उनके लिए अनुमति है ही नही ऐसे में बिना वैक्सीन परीक्षा करना घातक हो सकता था ऐसे में परीक्षा रद्द कर केंद्र ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है वही उत्तराखंड में भी लगभग 1 लाख बच्चों को इस साल 12वी बौर्ड की परीक्षा में बैठना था लेकिन अब साफ लगता है उत्तराखंड में भी 12वी बौर्ड की परीक्षा रद्द की जा सकती है शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अधिकारियो से बात करके इसको लेकर बुधवार को बड़ी घोषणा कर सकते है वैसे भी केंद्र ने कहा कि 12वी की परीक्षा रद्द कर दो तो राज्य सरकार ने तुरंत कर दी थी ठीक वैसे ही अब केंद्र सरकार ने कह दिया है 12 की परीक्षा रद्द है तो उम्मीद कम ही है कि सरकार राज्यों के बौर्ड में केंद्र के CBSE के फैसले की पालन ना करें ऐसे में अगर उत्तराखंड बौर्ड की परीक्षाओं में भी आदेश लागू हुआ तो केंद्र सरकार के अंक देने के पैटर्न को ही यहाँ भी लागू किया जा सकता है ।