उत्तराखण्ड
टिहरी गढ़वाल की राज माता सूरज कुंवर का निधन।
संवादसूत्र ऋषिकेश: टिहरी गढ़वाल के राजा व आठ बार लोक सभा सांसद रहे मानवेन्द्र शाह की धर्मपत्नी राजमाता सूरज कुंवर शाह 98 वर्ष का शनिवार को नई दिल्ली गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया।
उनका जन्म राजस्थान के बांसवाड़ा रियासत में 22 सितंबर 1923 में हुआ था। उनका अंतिम संस्कार चार अक्टूबर को मुनीकीरेती पैतृक घाट में किया जाएगा। गौरतलब है कि राजा मानवेंद्र शाह का देहांत पांच जनवरी 2007 को हुआ था। उनकी तीन राजकुमारी, एक राजकुमार मनुजेंद्र (टीका) शाह हैं।

