उत्तराखण्ड
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने किया राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन
केंद्र व राज्य सरकार का बल्लीवाला में किया पुतला दहन
महंगाई से त्रस्त जनता में भाजापा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोष-धस्माना
देहरादून: कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आज पूरे उत्तराखंड व पूरे देश में भारतीयजनतापार्टी की केंद्र व भाजापा शाषित राज्य सरकारों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी जनता के इस आक्रोश को सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शित कर रही है। आज राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जहां महंगाई के मुद्दे पर गैरसैण में कांग्रेस सदन में आक्रामक थी वहीं राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला चौक पर केंद्र व राज्य की भाजापा सरकारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस ,पेट्रोल व डीज़ल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम नागरिक की जेब में डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर तक पहुंच कर 28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी और मोदी जी के आठ साल के कार्यकाल में औसतन 50 डॉलर प्रति बैरल रही तब भी पेट्रोल डीजल डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में अधिकतम 129 डॉलर प्रति बैरल के समय से महंगा बिक रहा है और मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए जिनके राज में पेट्रोल 100 रुपया व डीज़ल 90 रुपये लीटर पार चला गया। श्री धस्माना ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बड़ा कर मोदी सरकार ने माता बहनों की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक की है । श्री धस्माना ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस जनता के गुस्से और अस्क्रोश को प्रदर्शित करने के लिए आगामी दिनों में प्रदेश भर में श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जनाक्रोश रैलियां आयोजित करने जा रही है।
प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रदेश कांग्रेस के सचिव अर्जुन कुमार, प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी, महानगर उपाध्यक्ष धर्म सोनकर, पार्षद संगीता गुप्ता , पार्षद सुमित्रा ध्यानी, पार्षद जितेंद्र तनेजा, पार्षद हितेश गुप्ता,पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर,पूर्व पार्षद ललित भद्री, वरिष्ठ नेता महेश जोशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांवली व यमुना कालौनी के अध्यक्ष श्री अल्ताफ व श्री प्रमोद गुप्ता, एसपी सूरी, सरदार जसविंदर मोठी, शराफत हुसै, अनिल डोबरियाल, सन्नी धीमान, गुड्डी देवी, मेहमूदन, श्री साधु राम श्री संजय भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।