उत्तराखण्ड
अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने किया प्रदर्शन।
संवादसूत्र देहरादून/चमोली : अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती को लेकर युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज किया। शुक्रवार को भारी संख्या में गैरसैंण क्षेत्र के युवा नगर मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैरसैंण तहसील पहुंचे। तहसील परिषर में कुछ देर धरने पर बैठकर सरकार के फैंसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाया।
युवाओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से सेना में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है जो बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में अधिसंख्य यव किसान परिवारों से हैं, जिनके पास नौकरी के सिवा कोई विकल्प नहीं है, किन्तु सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भर्ती प्रक्रिया से जल्द रोक हटाये जाने की मांग को लेकर युवाओं ने तहसीलदार राकेश पल्लव के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान गैरसैंण पुलिस को भी युवाओं को समझाने में खासी मसक्कत करनी पड़ी। प्रदर्सन में अनिल कुमार, सूरज, देवांश , मनीष, सिद्धार्थ, मयंक, प्रशांत, गौरव, नीरज, आर्यन, मनीष सिंह, पवन, पंकज, राकेश, आनंद सिंह आदि शामिल रहे।