उत्तराखण्ड
डेंगू को लेकर बाल आयोग ने दिखाई सख्ती।
संवादसूत्र देहरादून: स्कूल में डेंगू की रोकथाम को लेकर बाल आयोग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को आयोग स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करेगा।
आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने बताया लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से क्या इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर जवाब तलब किया जाएगा। जो स्कूल लापरवाही कर रहे हैं। उनको एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। समय अवधि पूरी होने के बाद स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा।