उत्तराखण्ड
मोथरावाला में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।
संवादसूत्र देहरादून : शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम जारी है । आज मंगलवार को देहरादून के मोथरावाला और इंदिरेश अस्पताल में यात्रा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस कार्यक्रम में बाल विकास, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को मानीनय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।
देहरादून के मोथरावाला में यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली रहे। साथ में नगर निगम के नोडल अधिकारी श्री एसपी जोशी भी मौजूद रहे।इस दौरान राज्य सरकार के विविध विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसमें लोगों ने आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना की जानकारी और लाभ लिए। इस मौके पर चमोली द्वारा 300 लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा पथरी बाग़ चौक, इंद्रेश हॉस्पिटल के पास शाम को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 36 लोगों ने अपना आवेदन किया और चार महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया।