उत्तराखण्ड
राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के लिये डीजीपी ने आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों संग की बैठक।
संवादसूत्र देहरादून : पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय में सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों (आई0टी0बी0पी0 एंव एस0एस0बी0) के साथ बैठक की गई जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सम्बन्धित निम्न मुद्दों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
आई0टी0बी0पी0 एंव एस0एस0बी0 द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ की सुरक्षा एवं समन्वय हेतु पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स ऐजेन्सियों (LEA) की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित किये जाएं।
बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक अयोजित करें जिसमें बार्डर थाना अध्यक्ष, आई0टी0बी0पी0 एंव एस0एस0बी0 के कमाण्डेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करे, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके।
जनपद पुलिस, आई0टी0बी0पी0 एंव एस0एस0बी0 के जवान यथा आवश्यकता संयुक्त पैट्रोलिंग करेंगे।उपरोक्त बैठक में बैठक में 1-पुलिस महानिरीक्षक, अपराध कानून एवं व्यवस्था, श्री वी0मुरूगेशन 2-पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, संजय गुंज्याल 3-महानिरीक्षक एस0एस0बी0, श्री संजय सिंह 4-उपमहानिरीक्षक, आई0टी0बी0पी0 श्रीमती अर्पना कुमार 5- पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनन्द भरणे 5-पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।