उत्तराखण्ड
नशे में धुत प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित।
संवादसूत्र देहरादून/ पौड़ी : जनपद पौड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ थलीसैंण के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार का नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल को जांच के आदेश दिए थे, जांच के बाद निकल कर आया कि प्रधानाध्यापक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ा रहे थे जिससे पढ़न पाठन बाधित होने के साथ ही नियमों का भी उल्लंघन किया गया है था साथ ही विद्यालय के माहौल को खराब करने का काम किया गया है बताया कि इस तरह की वारदातों से शिक्षा विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है जिसको देखते हुए उनके द्वारा प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण में संबद्ध कर दिया गया है।