उत्तराखण्ड
ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारी को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता पर रोक पर भड़के कर्मचारी।
संवादसूत्र देहरादून: ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता दिए जाने के शासनादेश पर रोक का उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने विरोध किया है।संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि सचिव ऊर्जा ने तीनों निगमों के कार्मिकों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता दिए जाने का शासनादेश किया था। पर 48 घंटे बाद ही इस पर रोक लगा दी। जबकि ऊर्जा निगम का अपना स्वयं का राजस्व है और तीनों निगम की वीडीए में यह प्रस्ताव पास हो चुका है। तत्काल प्रभाव से शासनादेश को लागू किया जाए अन्यथा संगठन को आंदोलन पर जाने को बाध्य होना पड़ेगा।