उत्तराखण्ड
गैस एजेंसी कर्मी ने लगाई फांसी।

संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला क्षेत्र मे एक व्यकित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसके स्वजन उसे हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अत्यधिक शराब के सेवन का आदी था।
थानाध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी ने बताया कि पुलिस चौकी जौलीग्रांट से थाना रायवाला पर फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि थाना रायवाला क्षेत्र के छिद्दरवाला निवासी मुकेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र चंद्रेश्वर मंडल मूलनिवासी निवासी तरमापै थाना रूनी,शहदपुर,जिला सीतामढी बिहार जो गैस ऐजेन्सी छिद्दरवाला कार्य करता था। उसने शुक्रवार की रात्रि को शराब के नशे मे पंखे से फांसी लगा ली। जिसे स्वजन जौलीग्रांट अस्पताल मे इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुकेश कुमार मंडल पोस्ट आफिस गली छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

