उत्तराखण्ड
फैक्टरी कर्मियों ने वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन।
संवादसूत्र देहरादून/भवानपुर(रुड़की): तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज फैक्ट्री कर्मियों ने मंगलवार को फैक्ट्री गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप है कि एक तो उन्हें निर्धारित वेतन से कम वेतन दिया जा रहा है। वह भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलकीमे कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार सुबह फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने बताया कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। खाने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। फैक्ट्री कर्मियों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 8700 निर्धारित है लेकिन इसके बाद भी श्रमिकों को 6000 प्रति माह वेतन दिया जाता है।यह वेतन भी उन्हें कभी समय से नहीं मिल पा रहा है। 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। श्रमिकों ने तीन माह से वेतन न मिलने तथा कम वेतन खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। फैक्ट्री में काम बंद है। फैक्ट्री अधिकारी कर्मचारियों का समझाने बुझाने में जुटे है। मौके पर अनुज कुमार, आकाश, ईशान ,विवेक, आकाश, मोनू ,निशांत, विशाल, मोहित ,अंशुल, शिवानी, शिवानी ,हसीना, वसीमा, खुदानदा, सोनिया, कुसुम लता, शिवानी, सोनम, आदि मौजूद रहे।