उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संस्कृतिकर्मी,रंगकर्मी डॉ राकेश भट्ट और जहूर आलम को मिलेगा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार।
संवादसूत्र देहरादून: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन संगीत नाट्य अकादमी की ओर से वर्ष 2023 के साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक संस्कृतिकर्मी, रंगकर्मी जहूर आलम और डॉ राकेश भट्ट समेत विभिन्न क्षेत्रों के 80 संगीत, नृत्य और नाटक के प्रख्यात कलाकारों और विद्वानों को भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ विकासखण्ड के मंगोली गाँव निवासी डा राकेश भट्ट को यह सम्मान लोकगायन, लोक संगीत के लिए दिया गया है। डॉ भट्ट की नाट्य संस्था उत्सव ने उत्तराखंड के पौराणिक पाण्डव नृत्य, बगडवाल के साथ नंदा देवी पर अपनी बेहद लोकप्रिय नाट्य प्रस्तुतियों से युवाओं को प्रेरित करने के साथ संपूर्ण पर्वतीय समाज में नई चेतना का संचार किया।