उत्तराखण्ड
गर्मी शुरू होते ही लगी जंगलों में आग, ग्रामीणों ने एकजुट हो बुझाई आग।
मार्च के शुरुवाती हफ्ते में ही गर्मी ने दस्तक देनी शुरु कर दी है जिसका उदाहरण उत्तराखंड के जंगलों से उठता हुवा धुंवा व धुं धुं कर जलती वन संपदा व आग से जान बचाकर इधर उधर भागते वन्य जीव देखे जा सकते हैं,
सक्रिय जन प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि उनकी क्षेत्र पंचायत बूंगा के जंगल पुरी तरह आग की चपेट मे आने से वन संपदा के साथ साथ वन्य जीवों के अस्तित्व को भारी खतरा पैदा हो गया जिसे देखते हुये उन्होने वन प्रभाग लैंसडौन के अंतर्गत गौहरी रेंज व लालढांग रेंज के वन अधिकारियों को घटना की जानकारी प्रदान करते हुये ईस बेकाबु आग पर नियंत्रण पाने हेतु वन विभाग से सहयोग मांगा,
भौगौलिक दृष्टीकोंण से दुर्गम व घने जंगलों मे रात मे आग पर काबु पाना संभव नही था इसलिये गौहरी रेंज के सिविल सोयम (रिजर्व फौरेस्ट) की टीम के साथ तडके पांच बजे सुदेश भट्ट बूंगा के घनघोर जंगलों मे आग पर काबु पाने जंगलों की ओर निकले।
लॉकडाउन के दौरान एकजुटता की मिशाल पेश कर श्रमदान द्वारा सडक और पुल बनाने का अनुठा उदाहरण पेश करने वाले बूंगा वीर काटल के ग्रामीण अपने क्षेत्र पंचायत के आह्न पर आज फिर एकजुट हुये व जान जोखिम मे डालकर धधक रहे जंगलों मे आगे बुझाने के प्रयासों मे लग गये, आग बुझाने के प्रयास मे वन बीट अधिकारी मनजीत गुसांई खडी चट्टान से गिरकर उस समय घायल हो गये जब आग बुझाते समय धधक रही पेड की जलती हुयी टहनी उनके उपर आ गिरी जिस कारण आग बुझाने मे लगे रहे ग्रामीण व वन्य कर्मी काफी मायुस हुये लेकिन बुलंद हौसले व विषम परिस्थितियों मे कार्य करने के आदि हो चुके ग्रामीण व वन्य कर्मी अपने फर्ज को अंजाम देते रहे व घायल होने के बाद भी मंजीत गुसांई अपनी टीम की हौसलाफजाई करते हुये उन्हे आग बुझाने के लिये प्रेरित करते रहे जिससे आग बुझाने मे लगे ग्रामीणों को नया उत्साह मिला लगभग 6 घंटे तक जंगलों मे निरंतर प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया,,,इस भीषंण अग्नि कांड पर नियंत्रण पाने व विशेष सहयोग के लिये क्षेत्र पंचायत बूंगा द्वारा ग्राम प्रधान बूंगा अनिता देवी, समाज सेवी हरीश कुमार, समाजिक कार्य कर्ता कांता भट्ट, जगदीश सिंह, मीना देवी, लता देवी, सरला देवी, पुष्पा देवी ,व समस्त ग्रामीणों का हार्दिक धन्यवाद किया गया जिनके अथक प्रयासों से करोडों की वन संपदा व दुर्लभ प्रजाति के कई पशु पक्षियों का जीवन बचाया जा सका,इस अग्नि कांड मे लाखों की वन संपदा व वन्य जीवन को हुये नुकसान पर अफसोस व्यक्त करते हुये सुदेश भट्ट ने क्षेत्र की जनता व राहगीरों से वनों व वन्य जीवों के प्रति सहयोग की अपील करते हुये वनों को आग से बचाने हेतु जलती बीडी तीली व ज्वलनशील पदार्थों को जंगलो मे ना फेंकने की अपील करी
क्षेत्र पंचायत सुदेश भट्ट ने बताया कि जिस त्वरित गति व जांबाजी का परिचय देते हुये वन वीट अधिकारी गौहरी रेंज, पुष्प दीप चौहान, मनदीप गुसांई एव वन दरोगा बिक्रम सिंह रावत ने आग पर नियंत्रण हेतु जिस दिलेरी का परिचय दिया वो निश्चित ही सम्मान के पात्र हैं क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि क्षेत्र पंचायत द्वारा वन विभाग की इस टीम को जल्द ही सम्मानित किया जायेगा।