उत्तराखण्ड
राज्य के रोल बॉल कोच का पहला बैच NIS से सर्टिफिकेट कोर्स करके पहुंचा देहरादून।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड के 4 कोच रोल बॉल गेम में NIS ( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स ) पटिआला से सर्टिफिकेट कोर्स करके देहरादून पहुंचे। उत्त्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यह उत्तराखंड का पहला बैच है जिसने रोल बॉल में NIS किया है। NIS 2023 बैच के उत्तराखंड कोचेस के नाम इस तरह से है शिवम् भारद्वाज, वशिष्ठ कुमार, आर्यन भारद्वाज , प्रियंक शर्मा है। पुरे भारतवर्ष से 2023 रोल बॉल NIS बैच में 46 लोगो ने विभिन राज्यों से प्रतिभाग किया।
NIS कोर्स करके आये कोचेस ने बताया की रोल बॉल गेम की बारीकियां व तकनिकी जानकारी का बहुत बारीकी से वहां अध्ययन किया गया, इस से आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचेगा।
बइस अवसर पर उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया की आने वाले कुछ माह में एसोसिएशन द्वारा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व् अन्य जनपद के प्रत्येक स्कूल में एक एक रोलबॉल गेम का सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ ही अगस्त माह में रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसमे अंडर – 11, अंडर – 14, अंडर – 17 व् सीनियर वर्ग में आयोजन होगा।