उत्तराखण्ड
केदारनाथ में मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को हुई जेल।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: गत दस जून को केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली के पास महिला श्रद्धालुओं व अन्य के साथ मारपीट करने वाले सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
केदारनाथ दर्शन को आए तीर्थ यात्रियों के साथ गत 10 जून को पांच घोड़ा संचालकों द्वारा मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था जिस पर सोनप्रयाग थाने में पीड़ितो की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसमें श्रद्धालु के द्वारा दिनांक 12 जून 2023 को केदारनाथ से वापस आने पर कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी, पुलिस के स्तर से अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ओर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में अंकित सिंह पुत्र स्व0 श्री प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग, सन्तोष कुमार पुत्र रघुवीर लाल, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
- रोहित कुमार पुत्र श्री रोशन लाल निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
- गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद ने अपील है कि, शान्ति व्यवस्था बनाये रखें व इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें न फैलायें।