उत्तराखण्ड
सैन्याधिकारियों ने की ग्रामीणों की मदद,स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाये।
संवादसूत्र यमकेश्वर : अक्सर जन हित्त के मुद्दों व हमेशा अपने रचनात्मक कार्यों के लिये सुर्खियों मे रैहने वाले यमकेश्वर के पूर्व सैनिक व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य एक बार फिर कोविड महामारी मे निरंत्तर यमकेश्वर के गांव गांव तक जरुरत मंदो को जरुरी सामग्री उपलब्ध कराकर जनसेवा में लगे हुए हैं।
सुदेश भट्ट ने बताया कि कोविड के खिलाफ जंग लडना अकेले संभव नही था और यमकेश्वर मे बढ रहे संक्रमण को रोकने के लिये जरुरी था कि सहयोगियों से मदद लेकर जरुरत मंदो की मदद की जाय,, सुदेश भट्ट ने अपने मित्रों शुभ चिंतकों व सरहदों पर अपने साथ सेवा दे चुके अपने वरिष्ठ सैन्यधिकारियों से सहयोग की अपील करी जिसमे कई सैन्यधिकारियों ने अपने जांबाज जवान को प्रोत्साहित किया व सरहद की भांति यहाँ भी निरंतर डटे रहने को प्रोत्साहित किया जिसका उदाहरण है कारगिल युद्ध के हीरो जिन्होने पाकिस्तान के छक्के छुडाकर टाईगर हिल पर तिरंगा लहराया था जिनके अदम्य साहस व शौर्य को भारत सरकार ने सराहते हुये शौर्य चक्र से सम्मानित किया मेजर राकेश शर्मा आगे आये और आक्सीजन कसेटेंटर कोरियर द्वारा सुदेश भट्ट को भेजा गया। सुदेश भट्ट ने बताया कि यमकेश्वर के अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुये यमकेश्वर मे जरुरत मंदों की सेवा हेतु यमकेॆश्वर के सबसे बडे स्वास्थ्य केंद्र मे प्रदान किया गया ताकी स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यकता पडने पर आधुनिक यंत्र का लाभ मिल सके सुदेश भट्ट ने बताया कि ये आधुनिक यंत्र कोविड की जंग मे कोविड के लिये राफेल साबित होगा व स्थानीय जनता के लिये निश्चित ही संजीवनी साबित होगी!
आज यमकेश्वर कोरोना वारियर्स टीम की ओर से जिला पंचायत सदस्य गुमाल गांव बिनोद डबराल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. मीरा रतुडी, सहित, राजेंद्र बडोळा, दिगंम्बर चौहान, पूर्व सैनिक जेपी जोशी, पहाड प्रेमी शुभम राणा, ओम प्रकाश बडोळा आदि ईस मौके पर उपस्थित रहे।