उत्तराखण्ड
ग्राम प्रहरी की जहर गटकने से हुई मौत में चार आरोपित फरार।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी: लंबगांव थाने के बाहर ग्राम प्रहरी की जहर गटकने के बाद हुई मौत के मामले में चार आरोपित ग्रामीण फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्र में दबिश दे रही है।
बीती 27 मई को लंबगांव थाने में शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम प्रहरी हरिभजन लाल ने जहर खाकर जान दे दी थी। हरिभजन लाल का अपने गांव के ही मायाराम से विवाद चल रहा था। पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर हरिभजन लाल ने थाने के बाहर जहर खाकर जान दे दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 33 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अभी तक इस मामले में सात आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चार ग्रामीण मनोज, जयवीर, अजयवीर और सोमबाला फरार चल रहे हैं। कुछ अन्य आरोपित अभी गांव में ही हैं। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोष्ज्ञी पाये जाने पर अन्य गिरफ्तारियां भी की जायेंगी।