उत्तराखण्ड
सीमाओं तक सड़कों का नेटवर्क पहुंचाएगी सरकार : गडकरी।
संवादसूत्र देहरादून/चंपावत : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 की समाप्ति तक उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग विश्व स्तरीय होंगे। सीमांत तक सड़कों का नेटवर्क पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मंगलवार को टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 2200 करोड़ से अधिक की सात सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारधाम आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित सफर मिलेगा। चारधाम समेत उत्तराखंड की सीमांत सड़कों का स्विटजरलैंड की तकनीक से ट्रीटमेंट किया जा रहा है। कैलास मानसरोवर आने वाले पर्यटकों का सफर भी सुगम होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चंपावत के गुरु गोरखनाथ धाम के लिए रोप-वे बनाने की भी घोषणा की। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन सरकार के सहयोग से प्रदेश में तेजी से काम हो रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग में प्रदेश की सूरत बदल रही है। समारोह को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा ने भी संबोधित किया।