उत्तराखण्ड
कई महीनों से प्रधान गायब, ग्रामीणों में आक्रोश।
आशीष अमोली ने दी प्रधान संगठन सहित वरिष्ठ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को आमरण अनशन की चेतावनी.।
संवादसूत्र यमकेश्वर: मामला विकास खण्ड यमकेस्वर में न्याय पंचायत क्षेत्र किमसार के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोला का है जहां मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ग्राम सभा में नियुक्त ग्राम प्रधान विगत कई माह से ग्राम सभा में आये ही नही ,जिन कारण जनता परेशान है और लोगो को ग्राम प्रधान स्तरीय अपने काम सम्पन्न करवाने के लिए स्वयम का खर्चा वहन करके ग्राम सभा से बाहर ऋषिकेश ,किमसार इत्यादि छेत्रों में जाकर प्रधान से सम्पर्क बनाना पड़ रहा है ,ग्राम सभा में प्रधान का स्थाई घर भी नही और न ही कार्यालय जो जनहित में कतई उचित नही है जबकि ग्राम प्रधान की अपनी ग्राम सभा में उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए ,
ग्राम पंचायत की अवस्यवस्थता पर ग्राम सभा निवासी एवम सामाजिक कार्यकर्ता आशीष अमोली का कहना है कि सितम्बर, अक्टूबर 2020 से ग्राम प्रधान ग्राम सभा में नही आये ,न ही कोई बैठक अब तक हुई है ग्राम सभा का काम भी भगवान भरोसे चल रहा है ऐसे में जहां एक ओर कोरोनाकाल है वही दूसरी ओर ग्राम सभा में प्रधान का उपस्थित न रहना बेहद गम्भीर विषय बना हुआ है !!
स्टेटमेंट “आशीष अमोली
“इस गम्भीर विषय पर मैंने ग्रामप्रधान संगठन यमकेस्वर एवम वरिष्ठ जनप्रतिनिधि माननीय विधायक जिला पंचायत सदस्य सहित ब्लॉक प्रमुख को भी पत्र माध्यम से अवगत कराया है यदि उनके द्वारा भी ग्राम सभा में आकर उचित कार्यवाही नही होती तो शीघ्र ही मैं अपनी ग्राम सभा हित हेतु अनशन पर बैठने हेतु बाध्य रहूंगा जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की होगी !!”