उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य सचिव ने दिए यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश।
संवादसूत्र देहरादून: स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चारधाम यात्रा के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की प्रतिदिन हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें यह देखा गया है कि यात्रियों को हिमालयी क्षेत्रों में आने पर हाईपोथर्मिया (ठंड लगना) तथा ऑक्सीजन की कमी से होने वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी के दौरान संबंधित जनपदों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए रिस्पांस टाइम को और कम किया जाए, ताकि अस्पताल में लाए जाने वाले यात्री को त्वरित उपचार देकर जीवन रक्षा हो सके।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पहुंचे 42658 यात्रियों की अब तक हेल्थ स्क्रीनिंग हो चुकी है। गत दिसव जिस यात्री को उपचार के लिए हर्षित स्थित चिकित्सालय लाया गया था उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्र मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाए। यात्रा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।