उत्तराखण्ड
हाई कोर्ट ने अंकिता हत्याकांड मामले में एसआइटी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।
संवादसूत्र देहरादून/नैनीताल: पौड़ी गढ़वाल निवासी व ऋषिकेश के चीला क्षेत्र में रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड का चर्चित मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एसआइटी से केस डायरी के साथ स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई तीन नवंबर को होगी।
पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष नेगी ने याचिका दायर कर कहा कि अंकिता हत्याकांड के बाद यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर आरोपित के वनंतरा रिसार्ट में बुलडोजर चलवाकर केस से संबंधित अहम साक्ष्य नष्ट कर दिए गए। अंकिता के कमरे से चादर तक गायब कर दी गई। याचिका में पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की गई है। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई कर निर्देश दिए।