उत्तराखण्ड
उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने T20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखण्ड सीनियर महिला टीम ने T20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने केरल को 8 विकेट से हराया। मुकाबला की बात करें तो केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 84 रन बनाएं।
उत्तराखंड के लिए अमीषा, प्रेमा और राघवी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही हालांकि उसके दो विकेट 50 रन से पहले गिर गए थे लेकिन पूनम राउत की नाबाद 43 रन और राघवी बिष्ट की नाबाद 28 रनों की पारी के बदौलत उत्तराखंड ने सेमीफाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम ने T20 ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है।
उत्तराखण्ड की कप्तान एकता बिष्ट के लिए ये एक बड़ा मौका है क्योंकि उन्हें युवा खिलाड़ी एक आदर्श के रूप में देखते हैं और अगर टीम खिताब जीत का इतिहास रचती है तो क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोच रही बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।