बीएसएनएल वाले आते हैं और तार को कट करतें हैं और तार खींचने लगते हैं पीसीओ बूथ से, ये सीन देखकर सैम को ऐसा लग रहा था जैंसे किसी ने उसके दिल के तार को खींच रहा हो,, जैंसे बिना नंसो के शरीर छलनी हो रहा हो,,, सैम वहीं पर घुटनों के बल बर्फ में बैठ जाता है और जोर से चीखता है,,,,
【हरदेव नेगी】
रिड्ज शिमला हिल्स की स्टेट लाइब्रेरी में सैम बैठकर दिव्य हिमाचल अखबार पढ़ रहा था, सैम समर हिल्स शिमला का रहने वाला हिमाचली लड़का था दिखने में किसी अंग्रेज से कम नहीं,,, नोवेल पढ़ने के लिए अक्सर स्टेट लाइब्रेरी रिड्ज आया करता था,,,, एक दिन आकलैंड हाऊस बोर्डिंग स्कूल की क्लास 12 की सभी गर्ल्स को एक स्टोरीटैलिंग कंपीटिशन के लिए कहानी लिखनी थी और स्कूल की तरफ से रिड्ज शिमला टूरिस्ट प्लेस से भेजा गया,,, काव्या पहली बार रिड्ज आती है और सीधे स्टेट लाइब्रेरी जाती है,,, काव्या कुछ किताबें लेकर चैयर पर बैठ जाती है और अपनी डायरी में स्टोरीटैलिंग के लिए कुछ लिखने की कोशिश करती है,,, तभी सैम भी आ जाता है और अपनी अधूरी छोड़ी हुई नोवेल को ढूंढने लगता है, मगर उसे वो मिलती नहीं, लाइब्रेरियन से किताब के बारे पूछता है तो वो कहती है बुक वहीं है और आप ढंग से चैक कीजिये,,,
काफी ढूंढने के बाद उसे बुक नहीं मिलती तो वो दूसरी बुक उठा कर ठीक काव्या के सामने बैठ जाता है,,, काव्या कुछ लिख रही होती है और पैन को दांतों की बीच दबाकर और अपनी आँखों की इधर उधर घुमाकर कुछ सोच रही होती है तो फिर रुक कर कुछ लिख रही होती है,, तभी सैम चुपके से काव्या की ओर देखता है, फिर बार बार देखता है,, तभी उसकी नजर उस नोवेल पर पड़ती है जिसे वो ढूंढ रहा था,, सैम उस नोवेल को मांगना चाहता था पर, काव्या से बात करने में सरम आ रही थी और झेंप रहा था, प्योर पहाड़ी लड़का सरमाता बहुत है,,, लड़कियों से भी ज्यादा,, मगर कहानी पढ़ने की जिद्द उसे बात करने पर मजबूर कर देती है,, और वो काव्या से झिझकते हुए कहता है,,, हैलो – क्या आप मुझे ये नोवेल दे सकते हैं पढ़ने के लिए जी, हिमाचली लोग हर बात पर जी लगातें है बात करते हुए,
काव्या घूरते हुए सैम को देखती है,,, और मना करती है,, और कहती है अभी नहीं,, मुझे कुछ नोट करना है, सैम:- मैं ना इस बुक को आधा से ज्यादा पढ़ चुका हूं, अगर आप दे देती तो कुछ और पढ़ लेता, मैने पेज का उपरी कोना फोल्ड भी कर रखा है, आप चैक कर लीजिए जी, काव्या:- it means you know something about this novel? सैम:- yes I know, but अभी पूरा पढ़ूंगा तो then I can share my review,, काव्या:- well, you know (ज्यादातर इंग्ललिश मीडियम में पढ़ने वाली लड़कियां बात करते वक्त वैल यू नो जरूर बोलती हैं) हमें स्कूल से स्टोरी टैलिंग का टास्क मिला है तो मैं कुछ कहानी ढूंढ रही हूं,,, so I can’t give you this book, because I have only few hours, सैम फिर चुप हो जाता है, और फिर कहने लगता है, अगर आप कंफर्ट हो तो मैं आपकी मदद कर सकता हूं कहानी लिखने में,,, मैं यहां वीक में चार दिन बुक पढ़ने आता हूं,,, और मुझे बहुत सी कहानी अच्छे से याद हैं,, और अगर आप अपनी डायरी मुझे दें दे तो अभी एक शार्ट स्टोरी लिख सकता हूं, if you don’t mind,
काव्या:- कुछ सैकेंड अपने सर के आगे के बालों में उंगली फंसाकर हल्का मुस्कराती है और मन ही मन सोचती है कि मौका अच्छा है, क्या पता मेरा काम बन जाए,, सैम की तरफ देखते हुए हल्की स्माइल पास करते हुए अपनी डायरी उसे देती है, और सैम लिखने लग जाता है, सैम दो पन्नों की एक कहानी लिख कर उसको डायरी लौटाता,, और फिर काव्या एक स्माइल पास करती है, सैम फिर से सरमा जाता है,,, और दोनों अब एक दूसरे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं
काव्या:- By the way, what is your good name? सैम:- सैम ठाकुर, और आपका? काव्या:- काव्या जिन्दल सैम:- अच्छा नाम है जी,, आपके नाम में ही लिटरेचर है (काव्य), आकलैंड हाऊस स्कूल में पढ़ती हो? काव्या:- हां, पर आपको कैंसे पता? सैम:- वो आपके ब्लैजर की पाॅकेट के बाहर स्कूल का नाम मेनशन है ना, काव्या:- ओह, और तुम? सैम:- मैं सैंट थामस काॅलेज में पढ़ता हूं, और यहीं समर हिल्स में घर है मेरा, और आपका घर? काव्या:- सोनीपत हरियाणा, पर एक बात कहूं? सैम:- यस, काव्या:- तुम यहां कब – कब आते हो? I mean नोबेल पढ़ने? सैम:- हफ्ते में चार बार रोज तीन से पाँच बजे तक, मुझे कहानी पढ़ना बहुत पसंद है,, मम्मी पापा लिटरेचर पढ़ने नहीं देते तो, मैने यहां का मंथली पास ले रखा है तो यहाँ आ जाता हूं,, काव्या:- It’s a good habit, hill station, nature and book’s, waawo, I can’t imagine how can I express all these feelings? उधर लाइब्रेरियन अपना चश्मा नीचे करते हुए दोनों को बात करते देखती है और टोकती है, बातें नहीं, धीरे धीरे लाइब्रेरी फुल होने लगती है,
सैम अब पूरी तरह से कंफर्ट हो चुका होता है, वो पहाड़ी लड़कों वाली शर्म चेहरे से ऐंसे गायब हो गई जैंसे पहाड़ों से बादल हो जाते हैं अचानक, सैम धीरे से उसकी डायरी निकलता है, और पैन से उसमें लिखता है, If you don’t mind, can we meet again? और फिर डायरी उसकी तरफ सरकाता है, काव्या:- ये सब पढ़ती है और लिखती है, It’s not possible for me, you know boarding schools के चोंचले,, but we can do one thing, और डायरी को सैम की ओर खिसका देती है, सैम:- ये सब पढ़कर लिखता है, what? और डायरी काव्या की तरफ रखता है, काव्या:- काव्या उस पर एक टेलीफोनफ़ोन नंबर लिखती है, और साथ में फ़ोन करने का समया भी लिखती है, और हर महीने के दूसरे व आखिरी शनिवार को शाम (3:05 pm) तीन बजे का समय लिखती है, उस दिन हास्टल के स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स से फोन पर बात कर सकते हैं, और डायरी फिर सैम की तरफ रख देती है, सैम उस टेलीफोन नंबर को अपने डायरी पर नोट करता है, और उसकी डायरी पर थैंक्स लिखकर उसे दे देता है। तभी अचानक लाइब्रेरी गेट पर काव्या की मैम आती है और आवाज देकर कहती है kvya let’s Move, time over, we have to go, काव्या स्माइल पास करके चली जाती है, और सैम टैबल के कार्नर से काव्या के हाथ की उंगलियों को टच करता है, और सीयू कर देता है, सैम वही पर उस अधूरी नोवेल को पढ़ने लगता है,,, स्कूल वैन में सभी स्टूडेंट्स अपनी अपनी स्टोरी डिस्कस कर रहे थे, खिड़की की तरफ बैठी काव्या अपनी डायरी के पन्ने पलटते हुए उस पेज पर आती है जहां सैम ने स्टोरी लिखी होती है,, और पढ़ने लगती है,,, सैम एक मुसाफ़िर की कहानी उस डायरी में लिखता है, जो पहली बार शिमला आता है,, कहानी इंटरैस्टिंग होती है,, अगले दिन स्टोरी टैलिंग कंपीटिशन होता है और काव्या फर्स्ट प्राइज जीतती है, उसे एक डायरी, एक नोबेल व एक पैन प्राइज में मिलता है,,, जिसे पाकर वो खुश होती है,, रूम पर आते ही मन मन सोचती है कि वो ये डायरी सैम को गिफ्ट करेगी, क्यूंकि कहानी का विनर वही है, पर ये होना मुश्किल है क्यूंकि दुबारा आउटिंग कब होगी उसे नहीं पता,
इधर सैम आने वाले आखिरी शनिवार का इंतजार करता है,, जैंसे ही महीने का आखिरी शनिवार आता है सैम अपनी मां से पचास रुपए मांगता है, और लाइब्रेरी निकल जाता है, ठीक तीन बजने से पहले सैम शिमला माल रोड़ पर पुलिस आफिस के बाहर लगे टेलीफोन बूथ पर खड़ा होता है और अपनी बारी का इंतजार करता है,, उधर काव्या भी ठीक तीन बजे का समय देखकर अपने घर वालों से बात करने के लिए दोस्तों संग लाईन में लगी होती है, दोनों काव्या पहले घर बात करती है, उधर सैम की बारी आती है और उस नंबर पर फोन करता है पर मिलता नहीं है, ठीक तीन बजकर पांच मिनट पर काव्या जैसे काव्या फोन नीचे रखती है,फोन की घंटी बजती है काव्या पिक करती है और हैलो करते हुए कहती है,
काव्या:- sem from this side, yes, सैम:- yes, thank good you picked my phone, otherwise I am going to library, काव्या:- is it your telephone number, सैम:- No, It’s a PCO Booth telephone number, काव्या:- ओह, एक बात कहूं? सैम:- यस, काव्या:- I won the storytelling competition, And I want to give you, your gift, सैम:- Congratulations, and thanks for gift, but how can you give this gift to me? काव्या:- I know, we will meet again, सैम:- sure, । तब तक पीछे से लाइन में लगी काव्या की दोस्त बोलती है, काव्या जल्दी करो बात मुझे भी करनी है घर बात, फिर बैडमिंटन कोर्ट भी जाना है, काव्या सैम को बाई करती है और फोन नीचे रखकर चली जाती, इधर सैम पी सी ओ बूथ के पास की सीढ़ियों से रीड्ज की तरफ चढ़ता है और लाइब्रेरी की तरफ जाता है. एक शहर में होके भी ना मिलना सैम को खल रहा था,, वो मिलने के लिए कईं तरीके ढूंढता मगर सब फेल नजर आते,, और अगले महीने के सैकंड सैटरडे का वेट करता,,, I फिर पहले की तरह वह टाइम से पहले लाईन में लगता और अपनी बारी का इंतजार करता, उधर काव्या भी अपने फिक्स टाइम पर पहुंच जाती, फिर 3:05 मिनट पर फोन की घंटी बजती है काव्या पिक करती है,, इस बार काव्या के चेहरे पर एक्साइटमेंट झलकती है और जैसे ही काव्या हाई करती बोलती है सैम मन ही मन काव्या की आवाज़ सुनकर खिल उठता है, काव्या कहती है, सैम एक गुड न्यूज़ है, सैम बोलता है क्या? कल संडे को हमारा वनडे टूर कुफ़री जा रहा है, दस बजे निकलेंगे हम यहां से, मैं तुम्हारा गिफ्ट भी लेकर आऊंगी साथ में, अगर तुम आ सकते हो तो,,, सैम हां बोल देता है, और काव्या बाई बोलकर फोन रख देती है,,,, ये सुनते ही सैम की हालत उस नये पंछी की तरह होती है जो अपने कोमल पंखों को फैलाकर उड़ने की कोशिश करता है,, और फिर तीव्र गती से रिड्ज पहुंच जाता है, घर पहुंचते ही कल कुफरी घूमने के लिए बहाना बनाता है और अपनी मम्मी को मनाने लग जाता है, मां को मनाने के बाद सैम अपने दोस्तों से मिलने जाता है और कल का प्लान बनाता है घूमने,, । सुबह का मौसम एक नयी सादगी के साथ शुरू होता है सैम और उसके दोस्त कुफरी निकल पड़ते हैं, पर सैम काव्या से मिलने का जिक्र नहीं करता अपने दोस्तों से, कुफरी पहुंचते ही सैम और उसके दोस्त बर्फ में खेलने लगते हैं,साथ साथ सैम काव्या की बस का आने का इंतजार करता है, जैंसे बस आती है सैम बस के नजदीक आ जाता है और उस जगह पर बैठता है जहां पर से बस से उतरते वक्त काव्या उसे देख ले,, और होता ऐसा ही है, पर उनके साथ यहां उनकी टीचर्स भी होती हैं साथ में, लेकिन इस जगह पर मिलें कैसे ये मुश्किल टास्क है,,, सोचते ही उसके दिमाग में एक आईडिया आया और, एक ट्रैवल गाईड की कापी करने लगा, और जैसे सारे स्टूडेंट उतरते हैं, वो ट्रैवल गाईड की तरह जोर से चिल्लाता है और उस प्लेस की खासियत बताने लग जाता है,,, I उनके टीचर्स को देखकर मोटिवेट हो जाते हैं और कुछ समय के लिए सैम उनका गाइड बन जाता है, सैम को देखकर उसके दो हकबक रह जाते हैं,, इसी मौके का फायदा उठाकर सैम काव्या की ओर इशारा करते हुए कहता है क्या आप एक स्नो स्टेचू कंपीटिशन करना चाहेंगी, काव्या हां कर देती है, और सैम कहता है जो आजका बैस्ट स्टेच्यू बनायेगा उसे 100 रूपीस दिया जायेगा,,, सैम इसी बहाने काव्या के करीब जाता है और अपने ठंडे हाथों से हाथ मिलाता है, जैंसे ही वो उसके हाथ टच करता है उसके बदन में करंट सा दौड़ने लगता है,,, स्टैच्यू बनाते टाइम सैम काव्या के करीब ज्यादा रहता है और इसीबीच काव्या मौके पर उसे डायरी गिफ्ट करती है,, बातों में उलझा होने के कारण काव्या ये कंपीटिशन हार जाती है और उसकी दोस्त निहारिका जीत जाती है, मगर यहां सैम और काव्या अपना कंपीटिशन जीत चुके थे जो उसका मकसद था, जब सैम ईनाम के पैसे निकालता है तब वह देखती है कि सैम के पास मात्र दो सौ रुपये हैं, और उसे वापस भी जाना है,, फिर काव्या अपने स्लिंग बैग से 200 रुपये निकालती है और सैम की हाथों में चुपके से देती है सैम उसके हाथों की तरफ नहीं देखता है और लेटर समझकर रख देता है,, दिन ढलने लगा और सब वापस लौटने लगे, एक ट्रैवल गाईड के रूप में आज सैम ने बहुत सी यादें कैद कर ली थी,,, मगर ये यादें बर्फ की तरह हैं जो एक दिन पिघल जाएंगी,, सैम के सभी दोस्त ये सोचकर परेशान थे कि ये बंदा आज नये रोल में क्यूं था,,, सब यही सोच रहे थे शायद बकैती कर रहा हो, । दिसंबर के आखिरी सैटरडे को दोनों की फिर बात होती है, और यहां दोनों की पेपर होने के बाद एक ही कालेज से ग्रेजुएशन करने का प्लान करते हैं,, दोनों की पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी होती है,,, मगर प्लान होते हैं कैंसल होने के लिए जिसका आभास दोनों को न था, । 31 दिसंबर नये साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी शिमला पहुंच रहे थे,रिड्ज और चर्च के आसपास बहुत भीड़ होने लगी, मौसम ने करवट बदली और सैलानी जिसका इंतजार कर रहे थे, वो बर्फ फूल बनकर बरसने लगी,, कुछ नये मैरिड कपल अलग रोमांटिक अंदाज में थे, तो कुछ अपने दोस्तों संग ये पल अपनी आँखों में कैद कर रहे थे, वहां खड़े कुछ फोटोग्राफर सैलानियों की फोटो ले रहे थे और तुरंत उनको वो फोटो दे रहे थी, पूरा शिमला बर्फ की मोटी चादर से ढक चुका था,,,, मीडिया वाले खबरें कैमरे में कैद कर रहे थे,,, उधर सैम अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सैलीब्रेट कर रहा था, और काव्या के स्कूल में नये साल के जविंटर कार्निवाल फेस्ट शुरु हो गया था,,, नये साल का ग्रीटिंग कार्ड लेकर सैम काव्य को देना चाहता था,, और अगले दिन नये साल के अवसर पर सैम फिर लाइब्रेरी जाता है, लगभग आधा फीट बर्फ जम रखी थी रास्तों पर,, सैम लाइब्रेरी में जाता है और आज नोवेल से पहले अखबार पढ़ने लगता है, अखबार पढ़ते ही उसकी आंखें किसी फिल्मी विलन की तरह बड़ी और एंग्री हो गई,, अखबार में हैडलाइन छपी थी कि आज से शिमला शहर के सभी पी सी ओ टैलीफोन बूथ हमेशा के लिए बंद हो जायेंगें,, और तीन बजे आज आख़िरी फोन कॉल की व्यवस्था होगी,,, अब शहर में मोबाईल फोन के टावर पूर्ण रूप से संचालित हो चुके हैं और पी सी ओ बूथ के कस्टमर कम हो गये हैं,,, और जिसको भी पी सी ओ बूथ यूज करना है वो आज तीन बजे तक कर सकता है,,, सैम अपनी घड़ी पर देखता है और टाइम 2:45 हो चुका होता है, सैम झट से उठता है और बूथ की तरफ़ भागता है, सैलिनियों की भीड़ को चीर कर सैम माल रोड़ स्थित मुंसिपल कारपोरेशनों की बिल्डिंग के पास खड़ा हो जाता है, वहां मात्र एक व्यक्ति उस टाइम फोन से बात कर रहा होता है, सैम जेब टटोलता है और उसकी जेब में मात्र दस रुपए रहते हैं, तीन बजने में सात मिनट बाकी हैं, और जो व्यक्ति अंदर बात कर रहा होता है वो दो मिनट और यूज करके बाहर आता है,,, सैम तेजी से बूथ के अंदर जाता है,, और काव्या के स्कूल के नंबर पर फोन करता है और फोन स्कूल की नन पिक करती है, सैम हैलो कहता और झूठ बोलता है कि I am from Sonipat, and want to talk with kavya, can you inform to her, this is urgent, नन भागती हुई जाती है और काव्या को बुलाती है,,, तबतक टाइम,3:57 हो गया था,, I काव्या:- hello, who is this? सैम:- this is Sem kavya,, काव्या:- Oh, Hi, how are you? सैम:- ये समय हैलो हाई का नहीं है, एक बात कहनी है, काव्या:- tell me? सैम:- अब आगे से हम बात नहीं कर पायेंगे, आज से शिमला के सारे टेलीफोन बूथ हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे,, और हमारे पास बात करने का कोई और आप्शन नहीं है, इतना बोलते ही फोन लाइन कट हो जाती है,,, सैम हैलो, हैलो कहता है, उधर काव्या भी हैलो हैलो करती है,,, फोन रखती देती है,, दुबारा बैक उसी नंबर पर कॉल करती है लाइन डैड वाली टौन सुनकर काव्या की आँखों मे आँसू बहने लगते हैं,,,
पीसीओ बूथ इंचार्ज सैम को कहता है अरे ओ लड़के लाईन बंद हो गई है,,, आज के बाद मोबाईल से बात करना,, बाहर निकलो और बीएसएनएल वाले आते ही होंगे लाईन कट करने के लिए,,, म्युनिसिपल बिल्डिंग के बाहर सैम माल रोड़ पर लगी चैयर में बैठकर रोने लगता है,,, और उस टैलीफोन बूथ को घूरता रहता है,,, इतने में बीएसएनएल वाले आते हैं और तार को कट करतें हैं और तार खींचने लगते हैं पीसीओ बूथ से, ये सीन देखकर सैम को ऐसा लग रहा था जैंसे किसी ने उसके दिल के तार को खींच रहा हो,, जैंसे बिना नसो के शरीर छलनी हो रहा हो,,, सैम वहीं पर घुटनों के बल बर्फ में बैठ जाता है और जोर से चीखता है,,,, उधर काव्या स्कूल लाइब्रेरी जाती है और न्यूज पेपर पढ़ती है सैम की कही बात उसे अब हकीकत लगने लगी और वो भी लाइब्रेरी में रोने लगी आंसुओं से पेपर गीला हो गया,, ये सीन देखकर लाइब्रेरियन आती है और काव्या से पूछती है what happened beta, काव्या लाइब्रेरियन से कुछ नहीं कहती और सीधे हास्टल की तरफ भाग जाती है,,, बोर्डिंग स्कूल के सख़्त रूल्स न होते तो फिर काव्या इतना इमोशनल न होती, उधर सैम घर पहुंचता है और बिना माँ से मिले सीधे कमरे जाता है और अपनी खिड़की से काव्या के स्कूल की तरफ़ देखकर रोने लगता है,,, उसकी माँ उसके रूम में आती है पूछती है क्या हुआ बेटा, रो क्यूं रहा है, सैम माँ को गले लगाता है लिपटकर और रोता है,, माँ इससे पहले कुछ समझती माँ खुद इमोशनल हो जाती और उसके आँसू पोंछने लगती,,, और कहती किसी ने कुछ बोला क्या लाइब्रेरी में? ,, आज साल के पहले दिन यूँ नहीं रोते, चल मत बता पर चुप हो जा, मैं तेरे लिए चाय बनाती हूं,,,, उधर सैम काव्या को देने के लिए जो ग्रीटिंग कार्ड लाया था,, उसे किताबों के बीच दफना देता है,, उधर काव्या रजाईं ओढ़कर रोने लगती है,,, और उस डायरी को अपने सीने में लगाती है जिसमें सैम ने वो कहानी लिखी थी जिसने दोनों को मिलाया,, वहां पर सैम का नाम लिखा होता है और उसे चूमने लगती,,,
उधर वो टेलीफोन बूथ एक शोपीस में डल जाता है, और एक हैरीटेज में तब्दील हो जाता है पुलिस विभाग उस पर नया कलर करके वो सैलानियों की फोटो पिक करने का स्थान बन जाता है,,, और जहां पर पीसीओ बूथ लिखा होता है वहां पर अब पुलिस लिखा होता है और आज के दौर में एक मालरोड़ का फेमस सैल्फी पाइंट है, जो कभी सैम और काव्या की बातचीत का पाइंट हुआ करता था।