उत्तराखण्ड
प्रेमी से मिलकर पति की हत्या के लिए दी एक लाख की सुपारी, चार गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/किच्छा: पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए एक लाख में दो शूटर हायर किए। उनको 80 हजार रुपया भी दे दिया था। पुलिस ने महिला, उसके आशिक व दो शूटर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों के पास से 41 हजार नकदी सहित दो तमंचे भी बरामद किए।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मंगलवार रात मौसमी पुत्र पंचम निवासी खुरपिया फार्म पर जानलेवा हमला कर दो बाइक सवार उसे घायल कर गए। मौसमी पर दो फायर किए जिसमें एक मिस हो गया। हमले में उसकी जान बच गयी। पुलिस ने जब पत्नी चंदा से पूछताछ की तो बार-बार बयान बदलने पर शक हो गया। इसी दौरान पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। जब उस मोबाइल की डिटेल खंगाली तो चंदा का अफेयर गांव के ही जितेंद्र कुमार पुत्र कैलाश निवासी खुरपिया से होने की जानकारी लगी। पुलिस ने जब दोनों को साथ मे ले पूछताछ की तो मौसमी की हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आया। जिस पर पुलिस ने मौसमी पर फायर करने वाले युवराज सिंह उर्फ लुसिफर पुत्र जसबीर सिंह निवासी बंडिया किच्छा व अभय ठाकुर पुत्र किशन सिंह निवासी बंडिया भट्टा किच्छा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे व दो खोखा कारतूस बरामद कर लिए। युवराज के पास से पुलिस को 25 हजार व अभय के पास से 16 हजार रुपये भी मिले।
एसपी सिटी ने बताया बरामद एक तमंचा जितेंद्र ने उपलब्ध करवाया और दूसरा तमंचा युवराज ने खरीदा था। तमंचे एक सिरोलीकला व दूसरा दरउ के डीलर से खरीदा था। पुलिस उस डीलर पर भी शिकंजा कसने में जुट गई है।