उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए माक ड्रिल आज।
संवादसूत्र देहरादून: 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए आज माक ड्रिल की जाएगी। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के संभावित व्यवधान और हादसों की स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
चारधाम यात्रा के संचालन में आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, भारतीय सेना, आइटीबीपी, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जीएमवीएन, वन, पर्यटन समेत अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसी आपात स्थिति में सभी विभागों के बीच बेहतर सामंजस्य हो, इसी उद्देश्य से माक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह माक ड्रिल यात्रा मार्ग के सभी जिलों में होगी। खराब मौसम, बाढ़ व भूस्खलन, भूकंप, अग्निकांड, हिमस्खलन, बर्फबारी, भारी वर्षा, हेलीकाप्टर व सड़क दुर्घटना, भगदड़ आदि आपदाओं के दौरान विभिन्न विभाग किस तरह से राहत और बचाव कार्य करेंगे, इसकी तैयारी को माक ड्रिल कर परखा जाएगा। यह जानना और समझना आसान हो जाएगा कि विभिन्न स्तरों पर बचाव राहत एवं बचाव कार्य, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, सेना व पुलिस बल की तैनाती, मौसम की निगरानी व चेतावनी, राहत कैंपों की स्थिति, भीड़ व ट्रैफिक प्रबंधन, संचार साधनों की वास्तविक स्थिति व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय कैसा है। अगर कहीं कोई कमी पाई गई तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।