उत्तराखण्ड
मेलाधिकारी ने अखाड़े के पदाधिकारियों से महाकुम्भ के सम्बन्ध की मुलाक़ात।
हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनि अखाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेन्द्र दास जी, बाबा हठयोगी जी, श्रीमहंत कृष्णदास जी आदि से मुलाकात की।
मेलाधिकारी ने अखाड़े के पदाधिकारियों से महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। अखाड़े के पदाधिकारियों ने प्रयागराज और वृंदावन से आ रहे अखाड़े के साधु-संतों के लिए समुचित व्यवस्था करने का मेलाधिकारी से अनुरोध किया। उन्होंने मेलाधिकारी को बताया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे साधु-संतों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। इस पर मेलाधिकारी ने समुचित व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर रामजी दासजी महाराज, धर्मदासजी महाराज, रामकिशोर दास शास्त्री जी महाराज, भगवान दास जी महाराज, राममनोहर दास जी महाराज, महंत प्रहलाद दास जी, महंत विष्णुदास जी, प्रमोद दास जी, प्रेम दास जी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।