आलेख
अर्थ का अनर्थ….
व्यंग
【हरदेव नेगी】
माना कि अंग्रेजी मीडियम में हमने पढ़ाई की है, पर जब घर वालों से बात करते हैं तब अपनी मातृभाषा का उपयोग करना चाहिए, और अंग्रेज़ी के वही शब्द बोलने चाहिए जो उनको समझ में आते हो या वे भी बोलते हो, क्यूंकि कुछ अंग्रेजी के शब्द मातृभाषा में भी बोले जाते हैं,,,,,,
अब हुआ यूँ कि एक दिन मेरे मित्र को घर से उसके पिताजी का फोन आ गया,,, पिताजी ने कहा शाम के टैम थोड़ा घूमा भी कर, बाईक की आदत तुझे खराब कर देगी,,,,,, अभी से फिट रहने की कोशिश कर,,,,, पर ये बता तू जाता भी है जिम वगैरह ? तो उसने अपने पिताजी को कहा कि Barely (मुश्किल) जाता हूँ,,,,,, पिताजी ने उधर से दोहराया कि क्या कहा अभी तूने बेटे, बेटा बोला हां पिताजी Barely जाता हूँ,,,,,,,, उधर पिताजी ने कुछ और ही सुना,,,,,,
पिताजी ने सुना कि बियर लेने जाता हूँ,,,पिताजी झल्ला गए, बोले कमीने तू शाम को बीयर लेने जाता है, मैं तुझे जिम जाने की बात कर रहा हूँ और तू बियर की बात कर रहा है,,,,, इसीलिए तुझे देहरादून रखा है कि तू बियर लेने जाए,,,, बेटा घर आ तू तेरी बियर मैं लाता हूँ अब,,,, बेटा बोला पापा मेरा मतलब कि मुश्किल से जाता हूँ,,,, अच्छा अब तू मुश्किल से बियर लेने जाता है,,,, वाह मेरे लाल,,,, बेटा इरीटेट हो गया 😬😬🥶🤯।।।
कि कैसे समझाऊं पापा को,,,, फिर बोला पापा मुश्किल से जाने को Barely कहते हैं,,,,,,, आप खामखां सक कर रहे हैं मुझ पर,,,,, पिताजी बोले आज तू इतना बड़ा हो गया कि मुझे अंग्रेजी सिखाएगा ,,,, यही तमीज सीखी तूने,,,ब्लडी फूल,,,, इंगलिश मीडियम में पढ़ाई कर तूने सिर्फ बियर ली शब्द सीखा,,,,, इससे अच्छा सरकारी विद्यालय में रखता तुझे कुछ शब्दावली ढंग से सीखता ।गधे की दुम,,,, काट फोन मेरा,,,,, बेटा बोला पापा फोन तो आप भी काट सकते हैं,,,,
पिताजी का फोन उधर से स्विच औफ,,, और इधर बेटे का मूड़ औफ…..
हरदेव नेगी गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग)