Connect with us

धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न,इन 30 प्रस्तावों पर हुई चर्चा।

उत्तराखण्ड

धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न,इन 30 प्रस्तावों पर हुई चर्चा।

संवादसूत्र देहरादून: धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई खत्म, कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव में हुई चर्चा।

  • नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा।
  • नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार।
  • तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है
  • 150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व
  • चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है,घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला।कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है।
  • 32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे
  • मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत
  • नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांव
  • भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिका
  • वन विभाग के 2 प्रस्ताव आया सामने
  • सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म
  • मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी
  • साधारण रूप से घायल पर 15 हजार,गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी।
  • जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी
  • शिक्षा विभाग में हुई चर्चा,मुख्य मंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजना,ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी,15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं।इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगे शिक्षा विभाग
  • देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है
  • इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे
  • इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे
  • इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे
  • एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी

चिकत्सा शिक्षा विभाग

  • चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी

खेल और युवा कल्याण

  • 2021 में खेल नीति लागू की गई थी
  • 2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं
  • जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
  • 2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा,उसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

पुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे,

  • खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका।
  • खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी।
  • जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50% की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा
  • आउट ऑफ टर्न के तहत पदक विजेताओं को मिलेगी नौकरी
  • 2000 ग्रेड पे से लेकर 5400 ग्रेड पे तक के पद तय
  • खेल विभाग की नई राजपत्रित नियमावली को मंजूरी,अभी तक उत्तरप्रदेश की नियमावली खेल विभाग में चल रही थी।
  • परिवहन विभाग के तहत प्रतियोगिता परीक्षा शामिल होने वाले युवाओं को 50 प्रतिशत किराया की मिलेगी छूट।

जिन कोर्स की मान्यता नहीं होती है,इसलिए समय समय पर कैबिनेट में प्रस्ताव आते है कोर्स की मान्यता के लिए,जिसके लिए अब विभाग समिति बनाकर ऐसे कोर्स को मान्यता दे सकता है

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर 800 एकड़ से अधिक भूमि का होगा अधिग्रहण,सरकारी भूमि का होगा अधिग्रहण।
6 सितंबर से 12 सितम्बर तक विधानसभा सत्र के आयोजन को मंजूरी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]