उत्तराखण्ड
जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक में बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार होगी चर्चा।
संवादसूत्र देहरादून/ ऋषिकेश: जी 20 इफास्ट्रक्चर कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में आरंभ हो गई है। बैठक में जी-20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टिन रिसोर्ट एंड स्पा हिमालयाज में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन आरोकियाराज की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 इंफास्ट्रक्चर कार्य समूह की इस बैठक में बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करने, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए नवीन उपकरणों की पहचान करना शामिल है। इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह किंग इस तीसरी बैठक के पहले दिन इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा की विभिन्न कार्य धाराओं की दिशा में ठोस प्रगति पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में अन्य प्राथमिकताओं के साथ-साथ ‘कल के शहरों का वित्त पोषण, समावेशी, लचीला और टिकाऊ’ पर की जाने वाली चर्चा सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखी गई है। इस बैठक में एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में मुख्य विषय ‘‘टिकाऊ शहरों के रोडमैप’ पर तीन सत्रों में चर्चा होगी। जिसमें तीव्र शहरीकरण, समावेशिता, प्रौद्योगिकी, इंफ्राटेक और डिजीटलीकरण की भूमिका पर विषय विशेषज्ञ अपनी राय तथा अनुभव साझा करेंगे। सोमवार सायं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जी 20 के प्रतिनिधियों को रात्रि भोज दिया जाएगा।