Connect with us

वेल्हम गर्ल्स स्कूल को घोषित किया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन।जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।

उत्तराखण्ड

वेल्हम गर्ल्स स्कूल को घोषित किया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन।जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश।

संवादसूत्र देहरादून: राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल वेल्हम गर्ल्स स्कूल में एक साथ 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई,,जिसके मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के पत्र के माध्यम से वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को Micro-Containment Zone बनाये जाने की संस्तुति की गयी है। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्डम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अधीन जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने अपरिहार्य हो गये है। अतः वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून को Micro-Containment Zone घोषित कर निम्नवत आदेश पारित किये जाते है:

  • नगर निगम, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून के सम्पूर्ण स्कूल परिसर दिनांक 4 मई, 2022 से पूर्णत: लॉक डाउन रहेगा।
  • 2- लॉक डाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित
  • 3-किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा-राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
  • 4-सहायक निदेशक, डेरी उक्त क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करवायेगें।
  • 5-नगर निगम वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हो तो वह तत्काल निम्नांकित न० (0135-2724506, 2828066, 2726066 एवं मो0न0- 7534826066) पर सूचना उपलब्ध करा ताकि तुरन्त चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी जा सके।
  • 6- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून उक्त क्षेत्र में इस विषयक दिशा-निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक निगरानी करवाना सुनिश्चित करेगे।
  • 7- नगर निगम, देहरादून द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मुनादी के माध्यम से जन-जागरूकता सुनिश्चित करेगी।
  • 8-आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

उक्त आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा। उल्लघंन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमो की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

आलेख

मोक्ष

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]