संवादसूत्र देहरादून:खनन निदेशक को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में कैंट कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी तहरीर में निदेशक खनन एलएल पैट्रिक निवासी इंद्रानगर वसंत विहार ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सचिवालय में ओम प्रकाश तिवारी से हुई। आरोपित ने खनन कार्यों से संबंधित पट्टों एवं क्रेशर का काम करना चाहता है। इसलिए उसने मुलाकात के लिए नौ अप्रैल को समय मांगा।
आरोपित नौ अप्रैल को खनन निदेशक के घर पहुंचा और बातचीत करने के लिए उन्हें अपनी कार में बैठाकर बल्लुपुर चौक स्थित शारदा पैलेस गेस्ट हाउस में ले गया। खनन निदेशक ने अपने सरकारी वाहन के चालक को पीछे-पीछे आने को कहा। गेस्ट हाउस पहुंचने पर आरोपित ने जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की। जब उन्होंने शराब पीने से इंकार कर दिया तो आरोपित ने उन्हें बंधक बनाते हुए उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बड़ी मुश्किल से उनके चालक ने उन्हें बचाया। कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपित ओम प्रकाश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।