उत्तराखण्ड
एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री ने किया अगस्त्यमुनि का दौरा।
संवादसूत्र रुद्रप्रयाग: आज रुद्रप्रयाग जनपद में ABVP उत्तरांचल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अगस्त्यमुनि पहुंचे
ABVP उत्तरांचल के प्रांत प्रवास के चलते प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अगस्त्यमुनि इकाई पर जिले के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं व नये जुड़े विद्यार्थियों को संगठन के उद्देश्य व कार्यशैली एवं महत्ता को बताते हुए संगठन में सक्रियता व राष्ट्रनिर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करने का अह्वान किया! कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जोशी जी ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला!
उक्त कार्यक्रम में जिला संयोजक रोहित चौहान, जिला सह संयोजक साक्षी नौटियाल, संतोष त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अदिति, नगर संगठन मंत्री सौरभ कुमार, नगर उपाध्यक्ष भानू, नगर सहमंत्री अनूप, नगर मीडिया प्रमुख मीनू, नगर संयोजक राष्ट्रीय कला मंच नेहा, कॉलेज सहमंत्री सविता, सचिन, अंकित, लोकेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!