उत्तराखण्ड
मंत्री पर महापंचायत के खिलाफ सभा बता गुमराह करने का आरोप।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: नगर विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के मध्य उपजे विवाद में क्रास रिपोर्ट होने के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती नेगी ने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को शिकायत पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को जनसभा बताया गया। अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट किया गया। स्थानीय नागरिकों की महापंचायत को तथाकथित बता कर जन भावनाओं का अपमान किया गया। उन्होंने इस मामले में मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर बीते दो मई को सड़क पर जाम के दौरान कैबिनेट मंत्री और स्थानीय नागरिक सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष की ओर से मामले में क्रास रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सुरेंद्र सिंह नेगी समर्थकों ने 25 मई को अमित ग्राम गुमानीवाला में महापंचायत बुलाकर कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने और ऐसा ना होने पर अगली महापंचायत मुख्यमंत्री आवास पर बुलाने की चेतावनी दी थी। अगले रोज कैबिनेट मंत्री के मीडिया सेल की ओर से प्रेस नोट जारी करके बताया गया था कि गुमानीवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसभा की। उन्होंने कांग्रेस पर महापंचायत के नाम पर समाज में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया था। बीते शुक्रवार को मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजल्वाण ने संजय सिलस्वाल और धर्मवीर प्रजापति के खिलाफ कोतवाली में महापंचायत के माध्यम से सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार की दोपहर सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती नेगी समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंची और प्रभारी निरीक्षक को उन्होंने शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 24 मई को कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन था। गुमानीवाला में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बाद में मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर इस सभा को जनसभा बताते हुए महापंचायत को लेकर गलत टिप्पणी की गई। ऐसा कर उन्होंने जनता को भ्रमित करने का काम किया है। महापंचायत को तथाकथित बैठक बताकर जनता के मौलिक अधिकारों का हनन उन्होंने किया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि शिकायत पत्र पर जांच करने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री के पीआरओ के खिलाफ तहरीर
आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी यशवंत सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में मंत्री के पीआरओ कौशल बिजल्वाण और विपिन कुकरेती पर धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत पत्र में स्वयं को जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बताते हुए कहा कि इन दोनों व्यक्तियों ने अपने फेसबुक पेज पर ऐसी पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने सामाजिक व्यक्ति धर्मवीर प्रजापति के भाषण के साथ कट्टरपंथी नेता ओवेसी का एक ऐसा भाषण जोड़कर चलाया गया। जिससे समाज में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।