उत्तराखण्ड
कुख्यात सुनील राठी के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: दिल्ली की तिहाड़ जेल से पिछले दिनों नाटकीय अंदाज में हरिद्वार जेल शिफ्ट हुए कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए न केवल पैसों की मांग की, बल्कि पैसे न देने पर सिडकुल स्थित एक बड़े भूखंड पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उनके भाई से राठी के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सुनील राठी बताते हुए पैसा पहुंचाने को कहा है। रविकांत मलिक ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई है। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि रविकांत मलिक की तहरीर पर सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।