उत्तराखण्ड
सुरकंडा रोपवे का संचालन हुआ शुरू।
संवादसूत्र देहरादून: सुरकंडा रोपवे का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया। दस जुलाई को तकनीकी खराबी के बाद से रोपवे बंद था और उसकी मेंटिनेंस का काम चल रहा था।
बीती दस जुलाई को रोपवे के केबिन नंबर तीन में तकनीकी खराबी आने से उसमें सवार टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत अन्य श्रद्धालु लगभग 20 मिनट तक बीचे में ही अटके रह गए थे ।
रोपवे मे तकनीकी खराबी आने के बाद टिहरी विधायक की ओर से रोपवे में आई गड़बड़ी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के बाद प्रशासन ने 11 जुलाई से उसका संचालन बंद करा दिया था। इसके बाद रोपवे का निर्माण करने वाली कंपनी दामोदर इन्फ्रा उसकी जांच व मरम्मत का कार्य कर रही थी। इस दौरान रोपवे के कुछ चक्के, बेयरिंग व घिस चुके रबर बदले। रोपवे प्रोजेक्ट इंचार्ज निजामुद्दीन सैफी ने बताया कि मंगलवार को सुरकंडा रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया। एसडीएम एलआर चौहान ने बताया कि ब्रिडकुल की सहमति के बाद रोपवे मंगलवार से शुरू हो गया है।