उत्तराखण्ड
किरायेदारों को सत्यापन ना करने पर मालिकों का हुआ चालान।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: पुलिस की अलग-अलग टीम ने आज सुबह पांच से आठ तक किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 40 मकान मालिक ऐसे मिले उन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इन सब पर चार लाख रुपए जुर्माना किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि कोतवाली के ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह किरायेदारों का सत्यापन अभियान शुरू किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला के नेतृत्व में अन्य उप निरीक्षकों की पांच टीमें गठित की गई। जिन्होंने क्षेत्र के घर घर जाकर दस्तक दी। इस दौरान सभी मकानों में रहने वाले किरायेदारों के बारे में जानकारी एकत्र की गई। जिस किराएदार को लेकर संदेह था उनका आधार कार्ड लेकर संबंधित राज्य से भी उसका सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 319 मकान मालिकों का सत्यापन किया गया। इस दौरान 40 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। प्रत्येक मकान मालिक पर 10 हजार यानी कुल चार लाख रुपये जुर्माना किया गया।